बस्तर विधायक जी द्वारा वन अधिकार मान्यता पत्र पुस्तिका के तहत जूनावनी से 44 हितग्राही एवं झारउमरगांव से 5 ढोढरेपाल से 4 बड़े उमरगांव से 5 हितग्राहियो को बस्तर विधायक जी द्वारा आज पट्टा वितरण किया गया
विधायक जी ने कहा की हमारी सरकार सभी वर्गों को लेकर चल रही है किसी के साथ कोई भेदभाव ना हो इसलिए सभी लोगों के लिए यह पट्टा वितरण किया जा रहा है जब पूर्वत की सरकार ने यह सब योजनाओं को बंद कर दिया था लेकिन हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के प्रयास एवं जनप्रतिनिधि के प्रयास से इसको फिर से लागु किया गया ताकि सभी लोगो इस तरह की योजनाओं से वंचित ना रहे इसलिए हमारी सरकार ने पुनः लागु करके सभी वर्गों को इस योजना के माध्यम से फायदे पहुंचाने की लगातार प्रयास कर रहे है
नेशनल एवं स्टेट प्रतिभागियों से मिलकर उनकी खेलों की प्रशंशा की और उनकी खेल देखकर बहुत उत्साहित हुए और उनको कहा की जीवन में अगर खेल के प्रति आगे जाने की इच्छा जाहिर करते हो तो हर तरह की मदद किया जायेगा
जिसमें मौजूद रहे जेल संदर्शक सदस्य दिनेश यदु,सरपंच सुकरू बघेल, चंपा मौर्य, नीलू राम, राजेश कुमार,BEO अरुण,BRC मोजेश कृष्णटोपर,एवं स्कूल स्टॉफ व समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे
0 Comments