सरस्वती साइकिल से बेटियों की शिक्षा की राह हुई आसान -: बेंजाम
छत्तीसगढ़ सरकार में छात्राओं के लिए चल रही सरस्वती साईकल योजना से माता रुकमणी कन्या आश्रम डिमरापाल की 65 छात्राएं लाभाविन्त हुई। इन छात्राओं को सरस्वती साईकल योजनान्तर्गत विधायक राजमन बेंजाम एवं भवन सनिर्माण व कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य एवं जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य ने साईकल वितरण किया।
विधायक चित्रकोट ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना चला रही है।सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। ये योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो ना सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान है।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष मालती मौर्य,जनपद उपाध्यक्ष कामिनी ठाकुर,जनपद सदस्य तुलसी मौर्य,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सहदेव नाग,बास्तानार ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रशेखर ठाकुर,महामंत्री सुन्दर सोढ़ी, ब्रिजनारायण ठाकुर,सरपंच जयमन मौर्य,जनसेवक धर्मपाल सैनी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहें।
0 Comments