जल संकट का हुआ समाधान

तोकापाल।.रामनवमीं के शुभ अवसर पर विधायक राजमन बेंजाम आज सुबह-सुबह ग्राम डीलमिली के काटाकांदा पारा पहुँचे जहां ग्रामीणों ने विधायक बेंजाम को पानी की समस्या से रूबरू कराया जिसे त्वरित निराकरण करते हुए विधायक राजमन बेंजाम ने ग्राम वासियों को बोर की स्वीकृति दी जिससे ग्रामीणों की समस्या दूर हुई और ग्रामीणों ने विधायक की त्वरित कार्यवाही देखकर काफी खुश हुए।

Post a Comment

0 Comments