छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों के हितों के रक्षा के लिए कृतसंकल्पित |

 


 मुख्यमंत्री श्री बघेल आज अपने जगदलपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाऊस में आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों से भेंटकर उनके मांगों के संबंध में चर्चा की। श्री बघेल ने सामाजिक प्रतिनिधियों को आदिवासियों की संवैधानिक हितों की रक्षा एवं उनकी जायज मांगों के निराकरण हेतु उचित कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया। श्री बघेल ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के आदिवासियों को अधिक से अधिक संख्या में वनाधिकार पत्र का लाभ प्रदान कराने हेतु पुरी ईमानदारी के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों को अधिक से अधिक संख्या में वनाधिकार पत्र का लाभ दिलाने हेतु शासन एवं प्रशासन का पूरा सहयोग करने की अपील भी की। 

 

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा, सांसद बस्तर श्री दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, विधायक चित्रकोट श्री राजमन बेंजाम, महापौर श्रीमती सफीरा साहू भी विशेष रूप से उपस्थित थी।

Post a Comment

0 Comments