आज तोकापाल जनपद पंचायत के बैठक हाल में आश्रम छात्र-छात्राओं के चयन समिति की बैठक में शामिल हुए चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम व भवन सनिर्माण व कर्मकार मंडल के सदस्य व जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य और चयन समिति के द्वारा इस बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया कि शीट भर जाने की स्तिथि में अतिरिक्त पांच शीट बढ़ाने का निर्णय लिया।
विधायक बेंजाम ने बैठक में उपस्थित समस्त अधीक्षक-अधिक्षिकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि चयन प्रक्रिया निर्धन और अनाथ बच्चों को प्राथमिकता दे क्योंकि कोई भी गरीब व अनाथ बच्चा शिक्षा से वंचित न रहें।सभी आश्रम में जितने भी आवेदन आएंगे सभी को लेने का प्रयास करें कोरोना की वजह से दो साल में बच्चों की शिक्षा पर बहुत प्रभाव पड़ा है इस वजह से नये सत्र में बेहतर शिक्षा देने की कोशिश की जायेगी, जिससे बच्चे कोरोना से हुये नुकसान की भरपाई कर सकें
उद्बोधान में बलराम मौर्य ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है।खेल से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है साथ ही उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बहुत उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यों की सराहना की उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय और पुराने समय की तुलना की जाए तो हम शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे निकल गए हैं।इस दौरान प्रदेश महासचिव रुक्मणी कर्मा,जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप,जनपद अध्यक्ष तोकापाल मालती मौर्य,जनपद उपाध्यक्ष कामिनी ठाकुर,दरभा जनपद अध्यक्ष जानकी राव,बास्तानार जनपद उपाध्यक्ष बांको राम भास्कर,सांसद प्रतिनिधि दरभा महादेव नाग,विधायक प्रतिनिधि तोकापाल गणेश कावड़े,विधायक प्रतिनिधि दरभा बलिराम कश्यप,जनपद सदस्य तुला राम कश्यप एवं समस्त आश्रम अधीक्षक-अधीक्षिका उपस्थित रहें।
0 Comments