तोकापाल मे क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज...

बी सी सी बेड़ागुड़ा, तोकापाल परपा क्रिकेट क्लब के तत्वाधान मे 28 जनवरी से टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारम्भ किया गया। इस प्रतियोगिता में पंचायत स्तर के खिलाड़ी भाग ले सकते है। तोकापाल, दरभा, लोहांडीगुड़ा , बस्तानार क्षेत्र के टीम एवं  खिलाड़ियों ने भाग लिया है। प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपये एवं  25 हजार रुपये एवं प्रत्येक मैच मे मेन आफ द मैच, मेन आफ द सीरीज, बेस्ट बेस्टमेन,  बेस्ट बॉलर, व अन्य आकर्षक पुरस्कार रखा गया है। 
प्रथम मैच डिमरापाल विरुद्ध नैनमूर के मध्य खेला गया जिसमे नैनमूर ने ट्रास जीत कर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया । निर्धारित 8 ओवर मे डिमरापाल के खिलाड़ी मुन्ना ने 26 बॉल पर 33 रन , मोहन 34 बाल 35 रन के योगदान के साथ 80  रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पिछा करने उतरी डिमरापाल की टीम मे 9.3 ओवर पर 10 विकेट गवाया इस प्रकार डिमरापाल विजय हुई । आज के मेन आफ द मैच ईश्वर रहे।
32 टीमों  ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है। प्रथम दिवस उद्घाटन समारोह मे अभिषेक डेविड कार्यकारी जिलाध्यक्ष बस्तर जिला युवा कांग्रेस, वरिष्ठ व्यापारी जीतेन्द्र मिश्रा (मिश्रा इलेक्ट्राणिक एवं गिफ्ट कार्नर), पदुम सिंह भारती (भारती कृषि फार्म), दिलीप देवाँगन, मुन्ना सेठिया, सुंदर सेठिया, केशव बाकडे, सन्नी डेविड, कमलोचन कश्यप, उत्तम घोष, ललित घोष, कृष्णा मौर्य, भोला राम मौर्य ,राजकुमार वर्मा, तिरनाथ मौर्य, हुकुम चंद,संतोष मौर्य, मेघनाथ सेठिया, दुर्गा स्वामी, कुलदीप कच्छ, आशीष  व अन्य उपस्थित रहे..  

Post a Comment

0 Comments