इस आयोजन मे लोहांडीगुडा, तोकापाल, दरभा, बस्तानार, नानगुर, गादीरास व अन्य कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया और समापन करने डिमरापाल व बेड़ागुड़ा पहुंची फाइनल मुकाबला का आनंद लेने आयोजन के मुख्य संयोजक मा.हरीश कवासी जी (अध्यक्ष जिला पंचायत सुकमा) पहुँचे |
फाईलन मैच बेड़ागुड़ा विरुद्ध डिमरापाल के मध्य खेला गया। बेड़ागुड़ा ने ट्रास जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया एवं डिमरापाल को आमंत्रित किया। डिमरापाल के मुन्ना की शानदार 28 गेदो पर 82 रन 12 छ्क्के 1चौके के मदद से 137 रन बना कर बी सी सी बेड़ागुडा को 138 का लक्ष्य दिया। वही जवादी पारी खेलने आये बेड़ागुडा का अच्छी शुरुवात नही रही मध्य के बल्लेबाज कृष्णा ने 11 गेंदो पर 1 चौका 5 छक्का की मदद से 38 रनो का योगदान दिया और पवेलियन की ओर चले गये जवाबदारी परी खेलने दया के ऊपर कप्तान ने भरोसा किया । दया ने 9 गेदो पर 29 रनो का योगदान दिया। दया के लिए लक्ष्य कुछ आसान नही था अतिम गेंद थी और 6 रनो की जरूरत । दया ने अंतिम गेंद पर 6 रन मार कर बी सी सी बेड़ागुड़ा जीत दर्ज कराई |
इस आयोजन मे मैन आफ द सीरीज डिमरापाल के मुन्ना रहे, मेन आफ द मैच बेडागुडा के कृष्णा रहे लेकिन कृष्णा ने शानदार फिनिसर दया को समर्पित किया, बेस्ट बेस्ट मेन सोसनपाल के विक्की रहे। इस आयोजन में हरीश कवासी अध्यक्ष जिला पंचायत सुकमा, अभिषेक डेविड कार्यकारी जिलाध्यक्ष बस्तर जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण , तोकापाल व्यापारी संघ, परपा , पाराकोट, सोशनपाल, कोयपाल क्रिकेट क्लब का विशेष सहयोग से प्रतियोगिता को सफल बनाया गया।
आयोजक क्लब ने सभी सहयोगकर्ताओ का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम मे सरपंच परपा शंकर कश्यप, चुम्मन ठाकुर, अभिषेक दास जोशी, मुन्ना लाल सेठिया, सुंदर सेठिया, अर्जुन सेठिया, करण सेठिया, ललित कच्छ, केशव नाथ बाकडे, सुनील नाग, सन्नी, कमलोचन, संदीप, भोला, राजकुमार, कृष्णा, ललित, उत्तम, अमन, प्रवीण, दीपक, प्रतिक, दुर्गा, जम्मू, सोनू, अभिषेक गुप्ता, मेघनाथ, गोकुल व अन्य टीम के सदस्य उपस्थित रहे....
0 Comments